GT vs DC Possible Playing11: गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज (2 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस जहां टॉप पर काबिज़ है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स का नंबर सबसे आखिरी में आता है. गुजरात ने अब तक 8 मैचों में 6 जीत हासिल की है. उधर, दिल्ली को अपने 8 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


गुजरात टाइटंस की कोशिश आज का मैच जीतकर प्लेऑफ की दहलीज़ पर पहुंचने की होगी. वहीं, दिल्ली के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा. यहां पर हार से उसके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. ऐसे में टूर्नामेंट की नंबर-1 टीम के खिलाफ दिल्ली कितना जोर लगा पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.


कैसा है अहमदाबाद की पिच का मिजाज?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस सीजन में बल्लेबाजों की जमकर मदद कर रही है. यहां खूब रन बन रहे हैं. आज के मुकाबले में भी परिस्थितियां बदली हुई नजर नहीं आ रही हैं. यानी आज भी जमकर चौके-छक्के बरसने वाले हैं. हालांकि दोनों टीमों की गेंदबाजी बेहद शानदार है, ऐसे में संभव है कि पिछले मुकाबलों की तुलना में यहां इस बार रनों पर थोड़ा अंकूश लगे.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी


DC (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार. (इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा/सरफराज खान)


DC (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा. (इम्पैक्ट प्लेयर: सरफराज खान/ईशांत शर्मा)


गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी


GT (पहले बल्लेबाजी): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल. (इम्पैक्ट प्लेयर: नूर अहमद/शुभमन गिल)


GT (पहले बल्लेबाजी): रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल, नूर अहमद. (इम्पैक्ट प्लेयर: शुभमन गिल/नूर अहमद)


यह भी पढ़ें...


RCB vs LSG: 'यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा', लखनऊ की मुश्किल पिच पर बहुत कुछ बोले RCB के कप्तान