Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों का आईपीएल में यह डेब्यू मैच है. मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे इस मैच में गुजराट टाइटंस के गेंदबाजों ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. 


फ्लॉप रहे ये स्टार बल्लेबाज़


आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल गोल्डन डक पर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक का बल्ला भी नहीं चला. वह 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. डिकॉक को भी शमी ने पवेलियन की राह दिखाई. 


इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ एविन लुईस भी कुछ खास नहीं कर सके. लुईस 10 रनों पर पवेलियन लौटे. उन्हें वरुण एरॉन ने आउट किया. वहीं मनीष पांडे सिर्फ 6 रन ही बना सके. 


शमी ने किया कमाल


गुजरात के लिए अपने पहले ही मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया. शमी ने अपने स्पेल के तीन ओवर में सिर्फ 10 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. गुजरात ने शमी को मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा था. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, एविन लुईस, दुष्मांता चमीरा, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान. 


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी और वरुण एरॉन.



यह भी पढ़ें-


GT vs LSG Score Live: मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, लखनऊ ने 29 रनों के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट