IPL 2022 Final: फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे कप्तान बने हार्दिक, जानें और कौन-कौन लिस्ट में शामिल
IPL 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया.
![IPL 2022 Final: फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे कप्तान बने हार्दिक, जानें और कौन-कौन लिस्ट में शामिल Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final hardik pandya Become Captains winning POTM in IPL finals IPL 2022 Final: फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे कप्तान बने हार्दिक, जानें और कौन-कौन लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/c65570adb82f3b63655c4377eda04f53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Final: आईपीएल के सीजन 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हरा दिया है. इस मैच में जीत हासिल करने के बाद गुजरात की टीम और टीम के कप्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है.
IPL के इतिहास में पांचवीं हुआ है. जब कोई टीम स्टेज ग्रुप में टॉप पर हो और उसने आईपीएल का खिताब जीता है. गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स (2008) और मुंबई इंडियंस (2017, 2019 और 2020) ये कारनामा कर चुके हैं.
हार्दिक के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला है. उन्होंने इस मैच में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे. इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 34 रनों का योगदान दिया था. जिसके बाद वो आईपीएल के फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले और रोहित शर्मा भी ये कारनामा कर चुके हैं.
गुजरात ने जीता खिताब
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके.
यह भी पढ़ें : GT vs RR Final: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसे मैथ्यू वेड ने आसानी से गंवाया विकेट, देखें कैचे दे बैठे कैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)