GT vs SRH: आज गुजरात और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कौन मार सकता है बाज़ी
GT vs SRH: IPL 2022 में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी. जानिए दोनों टीमों में कौन बाज़ी मार सकता है.
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों में कौन बाज़ी मार सकता है.
लगातार पांच मैच जीती है हैदराबाद
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी. आईपीएल 2022 में अपने शुरुआती दो मैचों में हैदरबाद को हार मिली थी. हालांकि, इसके बाद टीम ने गज़ब की वापसी करते हुए लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
सिर्फ एक मैच हारी है गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या फ्रंट से लीड कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस की टीम सात मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की इकलौती टीम है, जो सिर्फ एक मैच हारी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें :
Watch: कार्तिक को रन आउट करने में चहल की हालत हुई खराब, वीडियो में देखें हाथ से फिसली गेंद और फिर...