Kane Williamson Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले गुजरात ने अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की. जबकि हैदराबाद ने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की. इस मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में ऊपर आना चाहेगी. विलियमसन के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी खतरा बन सकते हैं. लिहाजा उन्हें इसका भी ध्यान रखना होगा.
अगर अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गुजरात के तेज गेंदबाज शमी, विलियमसन के लिए खतरनाक साबित हुए हैं. शमी ने अब तक 10 टी20 पारियों में 4 बार विलियमसन का विकेट लिया है. उन्होंने इस दौरान 47 गेंदों में 66 रन दिए हैं. लिहाजा इस मुकाबले में भी विलियमसन को शमी के खिलाफ संभलकर खेलने की जरूरत होगी. अगर वे शमी की गेंदबाजी के सामने चूके तो अपना विकेट गंवा बैठेंगे. विलियमसन ने नेट्स में काफी पसीना बहाया है.
गौरतलब है कि हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल की थी. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया था. टीम ने अपने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. लिहाजा उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. वहीं गुजरात ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया था. गुजरात ने अपने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. इससे पहले दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप पर बरकरार है जोस बटलर का कब्जा, ये चार खिलाड़ी भी दौड़ में हैं शामिल
IPL 2022: क्रुणाल पांड्या के सिर चूमने पर पोलार्ड का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात