IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, बाइक एक्सीडेंट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
IPL 2024: आईपीएल 2024 से कुछ ही दिन पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम का एक युवा खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है.
IPL 2024: आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है. गुजरात 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली थी, लेकिन उससे कुछ ही दिन पहले विकेटकीपर खिलाड़ी रॉबिन मिंज चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रॉबिन पूरे सीजन को मिस करने वाले हैं क्योंकि वो बाइक एक्सीडेंट में चोट का शिकार बन गए हैं. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने भी पुष्टि करते हुए बताया है कि रॉबिन आगामी आईपीएल में नहीं खेलेंगे.
सुपर बाइक चलाते समय चोटिल हुए रॉबिन मिंज
रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज का कहना है कि उनके बेटे को सुपर बाइक चलाते समय चोट आई है. मिंज झारखंड के गुमला जिले में कावासाकी कंपनी की सुपर बाइक चला रहे थे और इस दौरान बाइक पर से अपना नियंत्रण खो बैठे. हालांकि उन्होंने बहुत अधिक गंभीर चोट का शिकार बनने से खुद को बचा लिया है, लेकिन उन्हें इतनी चोट जरूर आई है कि वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें कि रॉबिन को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने यह भी बताया कि रॉबिन मिंज के आईपीएल 2024 के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं. आपको बता दें कि रॉबिन मिंज ने अभी तक झारखंड के लिए अभी तक सीनियर क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन एमएस धोनी ने उन्हें लोकप्रियता दिलाने में अहम योगदान दिया है. कुछ हफ्तों पहले ESPN की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि अगर रॉबिन मिंज को ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदती है तो धोनी की CSK उन्हें खरीदेगी. रॉबिन की उम्र अभी मात्र 21 साल है और आईपीएल में डेब्यू सीजन उन्हें बड़ा स्टार बना सकता था, लेकिन उससे ठीक पहले चोटिल हो जाना उनके करियर के लिए अच्छी खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: KKR PLAYING 11: मिचेल स्टार्क के आने से काफी मज़बूत नज़र आ रही KKR, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन