Harbhajan makes bold IPL Playoff prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. जबकि गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं.  वहीं, अब हरभजन सिंह ने गुजरात को बेहद ताकतवर बताया है. इसके अलावा मैथ्यू हेडन का भी मानना है कि वो एक खतरनाक टीम है. 


बनाने जा रहे हैं प्लेऑफ में जगह 


गुजरात की टीम को लेकर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि गुजरात की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देगी और वो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली इस सीजन की पहली बन जाएगी. हार्दिक की कप्तानी में टीम काफी ज्यादा ताकतवर है. लेग स्पिनर राशिद खान भी इस समय फॉर्म में हैं. कोच आशीष नेहरा भी टीम को आत्मविश्वास दिला रहे हैं. जिस वजह से उन्हें हराना मुश्किल है. 


हेडेन ने भी किया समर्थन 


हेडेन ने भी हरभजन सिंह की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी में गहराई है. वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. इस टीम में मैच विनर हैं. इस टीम का मैच देखना हमेशा ही रोमांचक होता है. अगर राहुल अच्छा नहीं करते हैं तो राशिद खान अच्छा करते हैं. अगर वो अच्छा नहीं करते हैं तो मिलर अच्छा करते हैं. ये टीम मैच विनर से सजी हुई है. इस वजह से ये और ज्यादा खतरनाक है. वो जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं, वो इसे और ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं. बता दें कि गुजरात की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 मुकाबले जीते हैं. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, जानें कैसे बने आईपीएल के सफल कप्तान


DC vs RR: नो-बॉल को लेकर फिर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, कटेगी फीस! देखें वीडियो