GT vs CSK: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात के लिए आज हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह राशिद खान कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को भी जगह मिली है. 


गुजरात ने इस सीज़न में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मैचों में एक में जीत और चार में हार का सामना किया है. हालांकि, दोनों टीमें ने अपने पिछले मुकाबलो में जीत दर्ज की थी.


इस कारण नहीं खेले हार्दिक पांड्या


टॉस के बाद गुजरात के कप्तान राशिद खान ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी अकड़न थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई मौका नहीं लेना चाहते थे. वह आराम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच के लिए वापसी करेंगे. सुपर एक्साइटेड, यह एक तरह का सपना है. इसलिए मैं सिर्फ उतना ही सीखना चाहता हूं जितना मैं सीख सकता हूं और अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं. मैथ्यू वेड बाहर हैं और साहा अंदर हैं. यह सिर्फ संतुलन बनाने के लिए है क्योंकि हार्दिक अनुपस्थित हैं.




चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी. 


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.


यह भी पढ़ें- 


Video: उमरान मलिक की गेंद पर लिविंगस्टोन ने लगाया 106 मीटर का छक्का, विलियमसन और कुंबले ने दिया ऐसा रिएक्शन


PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेले मयंक अग्रवाल, सामने आई वजह