Happy Birthday Ravi Shastri Most Memorable Innings Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. शास्त्री ने बतौर मुख्य कोच भी टीम इंडिया को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. शास्त्री आज (27 मई) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें कई क्रिकेटर्स ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. रवि शास्त्री के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने स्पेशल ट्वीट भी किया. शास्त्री के जन्मदिन पर पढ़िए उनके टेस्ट करियर के सबसे बेहतरीन मैच का दिलचस्प किस्सा...


साल 1991-92. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 जनवरी से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला गया. भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 313 रन बनाए. इस दौरान डेविड बून ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान भारत के लिए कपिल देव, मनोज प्रभाकर और सुब्रतो बनर्जी ने 3-3 विकेट झटके.


भारतीय टीम की पहली पारी के लिए रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्धू ओपनिंग करने आए. इस दौरान सिद्धू बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि शास्त्री लंबी पारी खेलने के लिए डटे रहे. उन्होंने दमदार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. शास्त्री की पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों के पसीने छूट गए. रवि शास्त्री ने इस पारी में 477 गेंदों का सामना करते हुए 206 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस तरह भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 484 रन बनाए.


शास्त्री ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. भारत की पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बारी थी. कंगारू टीम दूसरी पारी में समय खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी. इस दौरान शास्त्री ने स्टम्प उखाड़ गेंदबाजी की. उन्होंने 25 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 8 मेडन भी निकाले. हालांकि इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. समय खत्म होने की वजह से मैच ड्रॉ रहा. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान के खिलाफ आज 1 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे युजवेंद्र चहल


IPL 2022: हरभजन सिंह ने RCB के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- 'पिछले सीजन ही पता चल गया था टैलेंट'