Team India for South Africa Series: IPL के ठीक बाद यानी 9 जून से 19 जून के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को मौका मिला है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका IPL में लाजवाब प्रदर्शन रहा लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का नाम सबसे आगे है.
राहुल त्रिपाठी ने IPL के इस सीजन में 14 मुकाबलों में 37.55 की बल्लेबाजी औसत और 158.24 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में वह इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर समेत कई खिलाड़ियों से बहुत आगे थे लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका चयन नहीं किया गया. क्रिकेट फैंस तो चयनकर्ताओं के इस फैसले से हैरान थे ही, साथ ही पूर्व क्रिकेटर्स भी आश्चर्यचकित थे.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राहुल त्रिपाठी को जगह नहीं दिए जाने पर ट्वीट किया, 'स्क्वाड में राहुल त्रिपाठी का नाम नहीं देखकर बड़ा निराश हूं. वह एक मौके का हकदार था.' इसी के साथ आकाश चोपड़ा ने पंजाब-सनराइजर्स मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि IPL में राहुल त्रिपाठी मेरे फेवरेट अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्हें टीम इंडिया में मौका न दिए जाने से मैं हैरान हूं.
सोशल मीडिया पर राहुल त्रिपाठी के लिए जमकर रिएक्शन आए. किसी ने उनको सिलेक्ट न करने को भारतीय टीम का नुकसान बताया तो किसी ने कहा कि चयनकर्ताओं ने इशान किशन और वेंकटेश अय्यर को क्यों चुना? और शिखर धवन और राहुल त्रिपाठी को क्यों भूल गए?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें...
IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका
Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे