IPL 2022: शिखर धवन ने शेयर की थी टीम के साथ फोटो, हरभजन ने यूं लिए मजे
IPL 2022 में शिखर धवन पंजाब किंग्स की स्क्वॉड में शामिल हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ एक फोटो शेयर की है.
![IPL 2022: शिखर धवन ने शेयर की थी टीम के साथ फोटो, हरभजन ने यूं लिए मजे Harbhajan Singh comment on Shikhar Dhawan Instagram Post Shikhars hand on Odean Smiths Back IPL 2022: शिखर धवन ने शेयर की थी टीम के साथ फोटो, हरभजन ने यूं लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/162587aaf879eaf01fa4f3460aeb40df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 में पंजाब टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. KKR के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 137 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में KKR ने महज 15 ओवर के भीतर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस हार के बाद अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था. इसमें वह अपनी पूरी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो के साथ शिखर ने कैप्शन में लिखा था, 'उतार और चढ़ाव तो यात्रा के हिस्से होते हैं. जरूरी चीज यह है कि आप इनसे कुछ सीखें.' शिखर के इस पोस्ट को उनके हजारों फैंस ने लाइक किया और सैकड़ों ने रिप्लाई किया. लेकिन एक रिप्लाई की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है. यह रिप्लाई है टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का.
हरभजन ने इस पोस्ट पर सिर्फ इतना लिखा है, कि 'भाई आपका सीधा हाथ' लेकिन उनके इतने कम शब्दों पर ही हल्ला मच गया है. दरअसल, जो फोटो शिखर ने डाला है उसमें उनका सीधा हाथ अपने साथी खिलाड़ी ओडिन स्मिथ की बैक पर है. बस इसी को लेकर हरभजन ने शिखर के मजे लिए हैं.
हालांकि हरभजन को भी इस रिप्लाई पर काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. उनके इस कमेंट पर ढेरों रिप्लाई हैं, उनमें से एक में लिखा गया है, 'पाजी आपका हाथ तो श्रीसंत के गाल पर जाता है.'
View this post on Instagram
KKR के खिलाफ खामोश रहा था शिखर का बल्ला
शिखर धवन KKR के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. वह 15 गेंद पर महज 16 रन की पारी खेल सके थे. उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन भेजा था.
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)