Harbhajan Singh On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों शामिल है. इस टीम के चाहने वालों की तादाद लाखों में है. महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता अटूट रहा है. दरअसल, आईपीएल के पहले सीजन से ही कैप्टन कूल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. महेन्द्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स कितने खास हैं, इस बात का खुलासा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिहं ने किया है. सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


'सीएसके की वापसी पर इमोशनल हो गए महेन्द्र सिंह धोनी'


आईपीएल में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. अब हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी पर कई अनछुए पहलुओं के बारे में बात की. हरभजन सिंह वीडियो में कह रहे हैं कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की 2 साल बाद वापसी हुई, लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स बैन के बाद पहली बार आईपीएल 2018 में मैदान पर उतरी तो महेन्द्र सिंह धोनी अपने आंसू नहीं रोक पाए. साथ ही हरभजन सिंह आगे कहते हैं कि एक बार तो महेन्द्र सिंह धोनी टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के सामने अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए. उस वक्त महेन्द्र सिंह धोनी टीम के कई खिलाड़ियों से घिरे थे, लेकिन अपने आंसू नहीं रोक पाए.






'मैंने हमेशा सुना है कि आदमी रोते नहीं, लेकिन...'


वहीं, इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर कहते हैं कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2016 और आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं थी. उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगा था. इमरान ताहिर ने कहा कि आईपीएल 2018 में टीम डिनर के वक्त मैंने जो देखा, उस पर मुझे भरोसा नहीं हुआ. मैंने हमेशा सुना है कि आदमी रोते नहीं... लेकिन उस दिन मैंने महेन्द्र सिंह धोनी को रोते देखा. वह काफी इमोशनल हो गए थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL Qualifier: क्वालिफायर में जोरदार है गुजरात टाइटन्स का रिकॉर्ड, पिछले साल राजस्थान को दी थी मात


IPL 2023: फैंस भले ही कर रहे हैं नफरत, लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल की दोस्ती का जवाब नहीं