Harbhajan Singh on Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस IPL के 16 मुकाबलों में 444 रन बना चुके हैं. उन्होंने यह रन 29.60 की बल्लेबाजी औसत और 147.50 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल नहीं किया गया. उनके सिलेक्शन न होने पर जहां कुछ पूर्व क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं वहीं हरभजन सिंह मानते हैं कि संजू ने टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए पर्याप्त रन नहीं बनाए.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए हरभजन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि उनमें (संजू सैमसन) बहुत ज्यादा काफी काबिलियत है. लेकिन उनके बल्ले से उतने रन आए नहीं है. 25..30..35 जो रन आए हैं वो बड़े अच्छे रन आए हैं लेकिन उसके बाद जो वह लापरवाही के कारण आउट हो जाते हैं. आपने 30 तो बना लिए लेकिन टीम के लिए अगले 30..35 रन आपको जो और बनाने थे, वहां आप आउट हो गए तो वही मुझे लगता है कि संजू ने बहुत बार इस IPL में यह गलती की है. अपना विकेट फेंका है. अगर वह 5-6 बार इन 30 से 35 रन को 70 रन की पारी में बदल देते तो शायद आज उनका नाम भारतीय टीम की स्क्वाड में होता.'
9 जून से शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज
IPL के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर होगी. यहां वह 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 9 जून को होगा वहीं आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर्स को रेस्ट दिया गया है. वहीं IPL के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को स्क्वाड का हिस्सा बनने का मौका मिला है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें-
Women's 100m Hurdles: ज्योति याराजी ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया ऐसा