Harbhajan Singh Oyan Mank Agarwal: आईपीएल (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन फीका रहा. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के खराब प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कप्तान की भूमिका में बंधे दिखे.


दरअसल, पिछले कुछ सीजन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने काफी रन बनाए थे. लेकिन इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा. इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. पंजाब किंग्स (PBKS) 14 मैचों में महज 7 जीत दर्ज कर पाई. इस तरह यह टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 6ठे नंबर पर रही.


'मयंक अग्रवाल पर शायद कप्तानी का दबाव था'


हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, यकीन नहीं होता कि इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ क्या हुआ. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीजन शायद उस पर कप्तानी का दबाव था. वह ओपनिंग करने के बजाय चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे थे. मुझे लगता है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आजादी के साथ खेलना चाहिए. लेकिन वह हर वक्त दबाव में खेलते रहे. इस सीजन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 13 मैचों में 16.33 की औसत से महज 196 रन बनाये. साल 2018 के बाद यह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के लिए सबसे खराब सीजन रहा.


'वानिन्दु हसारंगा एक शानदार गेंदबाज'


वहीं, पूर्व ऑफ स्पिनर ने श्रीलंका के स्पिनर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को गेंदबाजी करते देख मजा आया. उन्होंने पूरे सीजन अपनी टीम के लिए विकेट निकाले. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बाद दूसरे नंबर रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्पिनर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) 16 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन जिस तरह से उसने बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया और अपना स्किल दिखाया, वह देखकर मजा आया.


ये भी पढ़ें-


Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक के जन्मदिन पर वाइफ ने किया 'स्पेशल पोस्ट', कही ये बात


Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर