Harbhajan Singh on IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) शुरू होने में अब महज एक ही दिन बाकी रह गया है. टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक अब यही बहस जारी है कि कौन सी फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को टारगेट करेगी? और किसे कितना दाम मिलेगा? इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस नीलामी में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी के करोड़पति बनने के आसार जताए हैं.
हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ का नाम लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, 'IPL की इस महा नीलामी में कौन बनेगा करोड़पति? मुझे लगता है कि अलजारी जोसेफ बनेंगे करोड़पति'
अब तक IPL नीलामी के लिए कई खिलाड़ियों के महंगे बिकने की बात की गई है. लेकिन इस लिस्ट में अलजारी जोसेफ का नाम पहली बार सुनने में आया है. हरभजन ने इनका नाम हालिया वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर लिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले वनडे में उन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट झटके थे और फिर दूसरे वनडे में भी इस खिलाड़ी ने 10 ओवर में महज 36 रन देकर 2 विकेट चटका दिए. वह इस सीरीज में विंडीज टीम के लीडिंग गेंदबाज हैं.
25 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 42 वनडे मैचों में 68 विकेट झटके हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग औसत 28 का रहा है. इसके साथ ही जोसेफ ने 17 टेस्ट मैचों में 40 विकेट भी झटके हैं. अलजारी जोसेफ पहले भी IPL खेल चुके हैं. इन्होंने मुंबई के लिए 3 IPL मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किये हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान खोजेंगी तीन टीमें, ये हैं दावेदार
Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया