Harbhajan Singh: क्रिकेट के तीनों फार्मेट में बाबज आजम के निरंतर बेहतर प्रदर्शन और उनके मैच जीताने की काबिलियत को देखते हुए अक्सर उन्हें फैब-4 में गिने जाने की बहस होती रहती है. इस फैमस ग्रुप में फिलहाल विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को रखा जाता है. लगभग एक साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत करने वाले ये चारों खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जोरदार प्रदर्शन और अकेले दम पर मैच जीताने की योग्यता के आधार पर ही इस ग्रुप का हिस्सा माने जाते हैं.


इन चारों की अपनी एक क्लास है और इन्हीं को एक साथ 'फैब-4' के नाम से पुकारा जाता है. अब जब बाबर आजम के भी इसमें शामिल किए जाने की बहस शुरू हो चुकी है तो पूर्व क्रिकेटर इस पर अपनी-अपनी अलग-अलग राय रखते रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


हरभजन से जब पूछा गया कि क्या बाबर को भी अब इस स्पेशल ग्रुप का हिस्सा होना चाहिए? तो इस पर हरभजन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अभी उन्हें फैब-4 में गिनना जल्दबाजी होगी. बाबर में निश्चित तौर पर क्वालिटी है. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं, जिनके पास ढेर सारा आत्मविश्वास और तकनीक है. वह आगे चलकर एक महान क्रिकेटर कहलाएंगे. लेकिन अभी उन्हें क्रिकेट के किसी भी स्पेशल लीग में रखना जल्दबाजी होगी. अभी उन्हें खेलने दीजिए, रन बनाने दीजिए और अपनी टीम के लिए मैच जीताने दीजिए.'


बाबर ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी-20 मैच खेले हैं. वह टेस्ट में 2851, वनडे में 4261 और टी-20 में 2686 रन बना चुके हैं. वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कुल 23 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत


Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी