Harbhajan Singh On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल (IPL) 2022 का खिताब अपने नाम किया. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए शानदार कप्तानी की. उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह आने वाले दिनों में भारतीय टीम में कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं.
दरअसल, मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ड्राफ्ट पिक के तौर अपनी टीम में शामिल किया था. सीजन शुरू होने से पहले जब गुजरात टाइटंस (GT) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया था, तब कई दिग्गजों ने उसकी कप्तानी करने की क्षमता पर सवाल उठाया था. लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) को चैंपियन बनाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
'हार्दिक पांड्या आईपीएल IPL 2022 के बेस्ट कप्तान'
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल (IPL) 2022 के बेस्ट कप्तान हैं. एक लीडर के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया. कई लोगों को उसकी फिटनेस पर संदेह था, लेकिन उन्होंने गलत साबित कर दिया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पॉजिटिव कप्तानी आने वाले वक्त के लिए बढ़िया संकेत हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर उन्हें टीम इंडिया की कमान दी जा सकती है. भज्जी ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पूरे सीजन के दौरान काफी परिपक्वता के साथ अपनी टीम को लीड किया. पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के लिए वापसी हुई है.
'हार्दिक पांड्या को पता है मैदान पर कैसे लीड करना है'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि इस बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कूल अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पता है कि टीम को मैदान पर कैसे लीड करना है. वहीं, मैदान के बाहर पांड्या का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है. लेकिन जब मैदान पर होते हैं तो एक लीडर के तरह होते हैं. इस सीजन मैदान पर वह बहुत गंभीर, शांत और सही वक्त पर सही फैसले लिए. उन्होंने उदाहरण पेश किया कि कैसे टीम को आगे ले जाना है.
ये भी पढ़े-
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर