Harbhajan Singh On Kane Williamson: आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी पर काफी सवाल हुए हैं. खासकर, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार के बाद कई दिग्गजों ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन की आलोचना की. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन के लिए बल्लेबाज के तौर पर भी यह सीजन बेहद खराब रहा है. विलियमसन इस सीजन अब तक महज 208 रन बना सके हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान का स्ट्राइक रेट 92 का रहा है.
भज्जी ने साल 2013 में रिकी पोंटिंग के फैसले को किया याद
अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साल 2013 के उस वाक्ये को याद किया, जब मुबंई इंडियंस (MI) तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फॉर्म की वजह टीम की कप्तानी छोड़ थी. जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुबंई इंडियंस (MI) ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. दरअसल, भज्जी का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. भज्जी ने उस वाक्ये को याद करते हुए कहा कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में उस सीजन मुबंई इंडियंस (MI) लगातार मैच हार रही थी, जिसके बाद पोंटिंग ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.
जब पहली बार चैंपियन बनी थी मुबंई इंडियंस
हरभजन सिंह ने कहा कि साल 2013 के रिकी पोटिंग के हालात और केन विलियमसन के मौजूदा हालात में काफी समानताएं हैं. उन्होंने आगे कहा कि रिकी पोंटिंग उस सीजन मुबंई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन उन्हें जल्द अहसास हो गया कि टीम बेहतर नहीं कर रही है. उस सीजन पोंटिंग ने 5-6 मैचों बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी. पोंटिंग का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, उस सीजन मुबंई इंडियंस (MI) ने पहली बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया. भज्जी का मानना है कि विलियमसन को अब कप्तानी छोड़ देना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर काम करना चाहिए. हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विलियमसन चाहें तो अगले सीजन फिर कप्तान बन सकते हैं. लेकिन इस सीजन के आगामी मैचों के लिए कप्तानी छोड़ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-