Harbhajan Singh selected all-time IPL XI: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल (IPL) इलेवन टीम चुन ली है. हरभजन सिंह आईपीएल में 2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए चुके हैं. इसके अलावा वो तीन सीजन CSK की टीम का भी हिस्सा बन चुके हैं. वो आखिरी बार KKR की जर्सी में दिखाई दिए थे. ऐसे में आइये जानते हैं कि हरभजन सिंह अपनी आईपीएल ड्रीम टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
ये है टीम का बल्लेबाज़ी क्रम
सलामी बल्लेबाज़ के रूप में हरभजन सिंह ने अपनी टीम में क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को रखा है. इसके अलावा नंबर तीन पर विराट कोहली नजर आएंगे. उसके बाद नंबर 4 और 5 पर शेन वॉटसन और एबी डिविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ दिखाई देंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम में धोनी को जगह दी गई है.
ये खिलाड़ी होंगे बोलिंग अटैक में
भज्जी ने स्पिनर के रूप में टीम में रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को जगह दी है. आलराउंडर के रूप में उन्होंने कीरोन पोलार्ड को शामिल किया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में उन्होंने आईपीएल के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ मलिंगा और उनके उत्तराधिकारी जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है.
इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा के होने के बाद भी हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को ही टीम का कप्तान बनाया है. वो इस टीम में कप्तान की भी भूमिका को निभाएंगे.
हरभजन सिंह की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन : क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (डब्ल्यूके और सी), रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह