IPL 2024: ऊंचे 'ख्वाब' देख रहे थे पाकिस्तानी, हरभजन ने मज़ाक उड़ाकर बंद कर दी बोलती!
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस की बहुत ही शानदार तरीके से बोलती बंद की, जो बहुत IPL को लेकर ऊंचे ख्वाब देख रहे थे.
Harbhajan Singh Silenced Pakistani Fans: आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान फैंस आईपीएल को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. पाक फैंस आईपीएल के बारे में बात करने की अपनी आदत से मजबूर हैं. इस बार पाकिस्तानी फैंस बड़े ही ऊंचे 'ख्वाब' देखते हुए पाए गए. पाक फैंस का पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से ऐसा मज़ाक उड़ाया कि अब वह शायद ही ऐसा सपना कभी देखें.
दरअसल सोशल मीडिया (एक्स) पर एक पाकिस्तानी यूज़र ने इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि भारत और पाक के खिलाड़ी आईपीएल के लिए एक ही फ्रेंचाइज़ी में खेलें. फैंन ने इच्छा ज़ाहिर करते हुए लिखा कि बाबर आज़म विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेले. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह के साथ और मोहम्मद रिज़वान चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेले.
फैन ने कुछ ऐसी एडिट की हुई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें बाबर आज़म आरसीबी की जर्सी में कोहली के साथ, शाहीन मुंबई की जर्सी में बुमराह के साथ और रिज़वान सीएसके की जर्सी में दिख रहे हैं. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "कई भारत और पाकिस्तानी फैंस के सपने." भज्जी ने यूज़र को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "किसी भी भारतीय के ऐसे सपने नहीं है...आप लोग सपने देखना बंद करिए और अब उठ जाइए."
No indian hv such dreams .. you guys plz stop dreaming 😴😂😂 wake up now https://t.co/EmraFXiIah
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 15, 2024
आईपीएल में खेल चुके हैं पाकिस्तानी प्लेयर्स
बता दें कि आईपीएल के पहले सीज़न (2008) में कई पाकिस्तानी प्लेयर्स टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन यह पाकिस्तानी प्लेयर्स के लिए आईपीएल में खेलने का पहला और आखिरी साल साबित हुआ. 2008 में हुए 26/11 के हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला किया गया. अब पाकिस्तानी प्लेयर्स आईपीएल में खेलने का सिर्फ सपना ही देखते हैं.
ये भी पढे़ं...
Watch: Mumbai Indians को मिल गया नया मलिंगा? ईशान का ये वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप