Harbhajan On Sreesanth: 14 साल बाद हरभजन ने मानी गलती, बोले- मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था
Harbhajan Singh ने 14 साल बाद अपनी गलती मानी है. उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था.
Harbhajan Singh: IPL के पहले सीजन यानी साल 2008 में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर अफसोस जाहिर किया है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने इस घटना के 14 साल बाद अपनी गलती मानी है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. उस दिन जो हुआ बेहद गलत हुआ.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि खेल में भावनाएं हमेशा आपके साथ रहती हैं, लेकिन उस पर काबू करना होता है. उस दिन जो भी हुआ वह मेरी गलती थी. दरअसल, उस सीजन हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी थे, जबकि श्रीसंत युवराज सिंह की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे.
पूरे सीजन के लिए भज्जी को किया गया बैन
श्रीसंत को थप्पड़ मारने के आरोप में हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. इसके अलावा 5 वनडे मैचों के लिए भज्जी को बैन कर दिया गया. हरभजन सिंह इससे पहले भी कई मौकों पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि श्रीसंत ने काफी नौटंकी कर दी थी. लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, वो मेरी गलती थी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो हरकत मैदान पर की वो सरासर गलत था. मैंने अपनी गलतियों से सीखा है. हालांकि, इस दिग्गज स्पिनर ने कहा कि मैंने श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारा था. लेकिन गलती मेरी ही थी.
If I have to correct one mistake, it was how I treated Sree on the field after that IPL match - Bhajji on slapping Sree in 2008 after the Mumbai vs Punjab match at Mohali. #BhajjiBoleSorrySree at @glance Live Fest pic.twitter.com/VMz8Y20ZmV
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) June 4, 2022
श्रीसंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 169 विकेट लिए हैं
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों के अलावा 53 वनडे और 10 टी20 खेले हैं. श्रीसंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 169 विकेट हैं. गौरतलब है कि श्रीसंत 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा जब भारतीय टीम साल 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीती थी, तब भी श्रीसंत भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 44 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किया है. वह पंजाब किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेल चुके है.
ये भी पढ़ें-