(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardik Pandya के समर्थन में आए दिग्गज क्रिकेटर, कहा सीनियर खिलाड़ी नहीं दे रहे भाव!
Hardik Pandya: अब तक मुंबई का आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखा है. टीम अपने पहले तीन मैच हार चुकी है. वहीं नए कप्तान पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. इस पर कई दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक के समर्थन में आए.
Hardik Pandya: कई बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. लगातार तीन हार से उनकी शुरुआत तो खराब रही ही, टीम के अंदरूनी हालात भी कुछ ठीक नहीं दिख रहे.
पूर्व क्रिकेटरों का आरोप है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी नए कप्तान हार्दिक पंड्या को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं. उनकी ये बातें तब सामने आईं जब हार्दिक को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद डगआउट में अकेले बैठे देखा गया. उसके आस-पास कोई टीम का साथी या कोच नहीं था.
View this post on Instagram
भज्जी हुए नाराज
हार्दिक को समर्थन नहीं मिलने से हरभजन सिंह नाराज हो गए. उन्होंने कहा, "ये तस्वीरें अच्छी नहीं लग रही हैं. हार्दिक को अकेला छोड़ दिया गया है. फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को उन्हें अपना कप्तान एक्सेप्ट करना चाहिए. फैसला हो चुका है और टीम को एकजुट रहना चाहिए."
रायडू का आरोप
एक अन्य पूर्व एमआई खिलाड़ी अंबाती रायडू का कहना है कि हार्दिक को स्वतंत्र रूप से टीम का नेतृत्व नहीं करने दिया जा रहा है. "मुझे नहीं पता कि यह जानबूझकर हो रहा है या अनजाने में. लेकिन टीम में बहुत सारे लोग हैं जो उन्हें कन्फ्यूज कर रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में मौजूद बड़े खिलाड़ी उन्हें कप्तान के रूप में स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रहे हैं. यह किसी भी कप्तान के लिए अच्छा माहौल नहीं है."
सिद्धू का तंज
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "हार्दिक निराश और उदास महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके पास बात करने के लिए कोई नहीं है. बाकी खिलाड़ियों को यह समझना चाहिए कि टीम तभी जीत सकती है, जब सभी मिलकर एक इकाई के रूप में खेलें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मुंबई नहीं जीतेगा. डगआउट की तस्वीरें एक दुखद कहानी बयान कर रही हैं."
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: वानखेड़े में भी हार्दिक पांड्या हुए 'नफरत' का शिकार, रोहित... रोहित... से गूंज उठा स्टेडियम!