IPL 2024: हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में सबसे फिसड्डी साबित हुई. सीजन की शुरुआत से ही हार्दिक के फैसलों की जमकर आलोचना की जा रही थी. मैदान में लिए गए खराब फैसले और फिर टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन के कारण हार्दिक फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. इन दिनों हार्दिक की पर्सनल लाइफ में जैसे भूकंप आया हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं जल्द उनका अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हो सकता है. यहां तक कि खबरें ऐसी भी हैं कि तलाक की स्थिति में हार्दिक की 70 प्रतिशत संपत्ति नताशा के पास जा सकती है.
घर की टेंशन में घटिया प्रदर्शन!
आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त होने के बाद हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर सामने आई हैं. उससे पहले न जाने हार्दिक पांड्या के दिमाग में कितनी टेंशन चल रही होगी. शायद यही कारण हो सकता है कि वो इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन नहीं कर पाए. कि हार्दिक ने इस सीजन 14 मैचों में 216 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए. दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक होने के कारण फैंस को हार्दिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. वहीं एक कप्तान के तौर पर भी हार्दिक पांड्या की किस्मत बेकार रही है. उनकी टीम आईपीएल 2024 में 14 मैचों में केवल चार जीत दर्ज कर पाई और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही.
क्या टी20 वर्ल्ड कप खेलना सही?
हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन अफवाहों में थोड़ी भी सच्चाई है तो हार्दिक वाकई में अत्यधिक टेंशन से जूझ रहे होंगे. ऐसे में उनपर मानसिक तनाव बढ़ रहा होगा, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा. बता दें कि हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का उपकप्तान बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैसे भी हार्दिक ने पिछले साल अक्टूबर के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. पर्सनल लाइव में चल रही समस्याएं और क्रिकेट मैदान में आउट ऑफ टच होने से हार्दिक का वर्ल्ड कप खेलना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: