(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ से हारी मुंबई और फिर हार्दिक पांड्या पर चला BCCI का हंटर, IPL 2025 के पहले मैच से कर दिया बैन
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को IPL 2024 में आखिरी मैच खेलने के बाद बड़ा झटका लगा. BCCI ने हार्दिक को आईपीएल के अगले सीज़न यानी IPL 2025 का पहला मैच खेलने से बैन कर दिया.
Hardik Pandya Banned From IPL 2025 1st Match: हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस सीज़न उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. वापसी के साथ हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह टीम के लिए किसी भी तरह सफल साबित नहीं हो सके. उन्होंने खराब कप्तानी के साथ निजी परफॉर्में से भी फैंस को निराश किया. अब असफल सीज़न के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को अगले सीज़न (IPL 2025) के पहले मैच से बैन कर दिया.
बता दें कि मुंबई ने आईपीएल 2024 का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. लखनऊ के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा. यह हार्दिक का सीज़न में स्लो ओवर रेट का तीसरा अपराध था, जिसके चलते उन पर बीसीसीआई ने 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और सीज़न में एक मैच से बैन कर दिया. हार्दिक के साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा, जो कम होगा.
मुंबई ने आईपीएल 2024 का आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ खेला, जिसमें हार्दिक पांड्या पर बैन लगा. ऐसे में हार्दिक आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2025 का पहला मैच बैन के चलते नहीं खेलेंगे. इस तरह हार्दिक अगले सीज़न के पहले मुकाबले से बैन रहेंगे.
ऋषभ पंत पर लग चुका है एक मैच का बैन
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में ऐसे दूसरे कप्तान बने, जिन पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत को भी स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन झेलना पड़ा था. पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरी बार स्लो ओवर रेट का अपराध किया था.
बेहद खराब रहा मुंबई का प्रदर्शन
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. टीम ने 14 लीग मैचों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की और 10 गंवाए. टीम 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर रही. मुंबई आईपीएल की 2024 से शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया था, जिन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया था.
ये भी पढ़ें...