IPL 2022: गावस्कर ने पांड्या की तारीफ में कह दी बड़ी बात, बताया टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार
Hardik Pandya Team India: गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान पांड्या की जमकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं.
![IPL 2022: गावस्कर ने पांड्या की तारीफ में कह दी बड़ी बात, बताया टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार hardik pandya captain team india in future sunil gavaskar ipl 2022 gujarat titans IPL 2022: गावस्कर ने पांड्या की तारीफ में कह दी बड़ी बात, बताया टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/140df98876338816902505bc1771b2b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Sunil Gavaskar Team India: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. हार्दिक पिछले साल टी20 विश्वकप में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन अब उन्होंने दमदार कमबैक किया है. पांड्या ने गुजरात की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया.
गावस्कर ने कहा, ‘‘हां निश्चित तौर पर. यह सिर्फ मेरा आकलन नहीं बल्कि सभी का आकलन है (नेतृत्वकर्ता के रूप में हार्दिक का दर्जा बढ़ा है). यह उसके खेल का ऐसा पहलू था जिसके बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है तो निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के सम्मान का रास्ता स्वत: ही खुल जाता है.’’
गावस्कर ने कहा, ‘‘यह रोमांचक है, तीन या चार और नाम दौड़ में हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि अगला वही होगा लेकिन चयन समिति के पास विकल्प होना शानदार है.’’
कम स्कोर वाले फाइनल में हार्दिक ने पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद 30 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को सात विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
हार्दिक ने टूर्नामेंट में 487 रन बनाने के अलावा आठ विकेट चटकाए. गावस्कर ने कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि वह बल्ले के साथ क्या कर सकता है, वह गेंद के साथ क्या कर सकता है लेकिन सत्र की शुरुआत से पहले थोड़ी चिंता थी कि क्या वह अपने कोटा के पूरे ओवर गेंदबाजी कर पाएगा. उसे ऐसा किया, उसने ऐसा करके दिखाया. ऑलराउंडर का यह पहलू पूरा हो गया और सभी खुश हैं.’’
हार्दिक चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रहे लेकिन कप्तान के रूप में यह उनका पहला खिताब है. हार्दिक ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है. इस टीम की कमान लोकेश राहुल को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस साल ऐसा रहा प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)