(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs GT: हार्दिक ने रोहित शर्मा संग किया 'खिलवाड़', देखें कैसे अपने इशारों पर पूरे ग्राउंड में दौड़ाया!
Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अपने इशारों पर पूरे मैदान में दौड़ाते हुए दिख रहे हैं.
Hardik Pandya And Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से गंवा दिया. मैच में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिसे देख आप भी यही कहेंगे कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के संग खिलवाड़ करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर मुकाबले के बीच की कुछ वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें हार्दिक मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए पूरे मैदान में दौड़ाते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोहित शर्मा भागकर दूसरी फील्डिंग पोज़ीशन पर जाते हुए दिख रहे हैं. रोहित अपनी पोज़ीशन पर पहुंच जाते हैं, लेकिन हार्दिक फिर उन्हें फील्डिंग पोज़ीशन चेंज करने के लिए कहते हैं और मुंबई के पूर्व कप्तान फिर दूसरी पोज़ीशन पर जाते हैं. पहले रोहित शर्मा चल तक जाते हैं और फिर हार्दिक से इशारा मिलने के बाद रोहित भागकर फील्डिंग पोज़ीशन पर जाते हैं.
एक दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक रोहित शर्मा को फील्ड पोज़ीशन चेंज करने का इशारा करते हैं और रोहित शर्मा अपने पीछे देखते हैं और फिर उन्हें एहसास होता है कि हार्दिक उन्हीं से पोज़ीशन चेंज करने के लिए कह रहे हैं और फिर हिटमैन भागकर दूसरी जगह जाते हैं. इस तरह के तमाम वीडियो सोशल वायरल हुए हैं. यहां देखें वीडियो...
— Div🦁 (@div_yumm) March 24, 2024
Nahhhh😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/h3AHXZ96B0
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) March 24, 2024
Rohit in 2024 is being treated like Advani in 2014 pic.twitter.com/Ys82JW3svu
— Sagar (@sagarcasm) March 24, 2024
Hardik Pandya is toying with him Changing his fielding position after every ball 😭🤣 https://t.co/Fff80v8yTg
— Wellu (@Wellutwt) March 24, 2024
मुकाबला जीती गुजरात
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 6 से जीत अपने नाम की. मुकाबला काफी करीबी रहा. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 45 (39 गेंद) की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 162/9 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें...