T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि 25 मई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था यूएसए के लिए रवाना हुआ था. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा समेत 12 खिलाड़ी शामिल रहे. रिजर्व प्लेयर्स शुभमन गिल और खलील अहमद भी यूएसए पहुंच गए हैं. मगर इस जत्थे में हार्दिक पांड्या दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए जबकि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी. अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के बीच हार्दिक का यूएसए ना पहुंचना जरूर फैंस के लिए चिंता का विषय है.


रविवार को क्रिकबज ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या इन दिनों पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के बीच किसी अज्ञात विदेशी स्थान में घूम रहे हैं. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद ही हार्दिक भारत से बाहर चले गए थे. बता दें कि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही और प्लेऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तानी करने वाले हार्दिक सीधे न्यूयॉर्क में भारतीय टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे.


अभी कितने खिलाड़ी यूएसए नहीं पहुंचे हैं


अभी तय नहीं है कि हार्दिक आखिर कब तक न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, लेकिन उम्मीद है कि तलाक की खबरों का उनके वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रिंकू सिंह आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में खेले थे. ये खिलाड़ी अभी यूएसए नहीं गए हैं. वहीं विराट कोहली ने RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद BCCI से ज्यादा ब्रेक की मांग की थी, इसलिए वो भी अभी भारतीय टीम के कैम्प को जॉइन नहीं कर पाए हैं.


टीम इंडिया का पूरा वर्ल्ड कप शेड्यूल


भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा मौजूद हैं. भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा, वहीं 9 जून को टीम अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. 12 जून को भारत का सामना यूएसए और 15 जून को कनाडा से होगा.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान


यह भी पढ़ें:


नताशा के साथ शादी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से था हार्दिक पांड्या का रिलेशन? जानिए कैसे टूटा रिश्ता