Hardik Pandya Divorce: गहरे प्यार की नफरत ने क्यों ली जगह? पांड्या-नताशा के बीच क्या रहा कलह का कारण
Hardik Pandya Natasa Stankovic: नताशा और हार्दिक पांड्या के बीच चल रहे बवाल को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन इन दोनों ने अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है.
Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर सके. उनकी टीम मुंबई इंडियंस बुरी तरह पिट गई. अब पांड्या निजी जिंदगी को लेकर भी परेशान चल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे वाइफ नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने वाला हैं. इतना ही नहीं पांड्या को प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा भी देना होगा. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब सवाल यह उठता है कि अगर पांड्या और नताशा का तलाक हो रहा है तो इसकी वजह क्या है.
पांड्या और नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन वे दोनों ही सोशल मीडिया पर फरवरी के बाद साथ नहीं दिखे हैं. इन दोनों की आखिरी तस्वीर 14 फरवरी की है, जो कि साथ की है. हालांकि इसके बाद एक कार्यक्रम में दोनों जरूर साथ दिखे थे. पांड्या आईपीएल 2024 के दौरान बुरी तरह ट्रोल हुए थे. वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर आलोचना का शिकार हुए और अब निजी जिंदगी की वजह से परेशान होंगे.
पांड्या-नताशा के बीच कलह का क्या है कारण -
पांड्या और नताशा के बीच दूरी क्यों बढ़ी, इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं है. लेकिन यह जरूर है कि दोनों के बीच मतभेद हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी. यहां दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद काफी वक्त साथ बिताया. पांड्या ने 2020 में नताशा से शादी कर ली. इसके बाद दोनों काफी अच्छी जिंदगी जी रहे थे. लेकिन फिर मतभेद की वजह से दोनों अलग होने की कगार पहुंच गए. हालांकि वे दोनों तलाक लेंगे या नहीं, इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
प्रोफेशनल लाइफ में भी बुरे दौर से गुजर रहे पांड्या -
पांड्या की प्रोफेशनल लाइफ भी ठीक नहीं चल रही हैं. वे आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया. पांड्या को मुंबई में आते ही कप्तानी मिल गई. उनके आने से रोहित शर्मा को नुकसान हुआ. रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया. यह बात फैंस को भी पसंद नहीं आई. इस वजह से पांड्या मैच के दौरान काफी ट्रोल हुए. वहीं सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने आड़े हाथों लिया.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Divorce: पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले जाएंगी नताशा? तलाक की कैसे आई नौबत