T20 World Cup: अगले महीने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर अब बेहद गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं. हार्दिक पांड्या आईपीएल 14 के दोबारा होने के बाद अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं. 


आईपीएल 14 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस की टीम दो मैच खेल चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या केकेआर के साथ हुए मैच में भी मैदान पर नहीं उतरे. मुंबई इंडियंस की ओर से भी अब तक हार्दिक पांड्या की चोट पर स्पष्ठ अपडेट जारी नहीं किया गया है.


मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का कहना है कि हार्दिक पांड्या फिट होने के करीब हैं. उन्होंने कहा, ''हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या जल्द ही मैच फिट हो जाएंगे. हम जानते हैं कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ जिन टीमों के लिए भी खेलते हैं उन्हें कितना बैलेंस मुहैया करवाते हैं.''


हार्दिक पांड्या अहम खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस का कहना है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र फैसले ले रही है. शेन बॉन्ड ने कहा, ''मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के तौर पर अपने खिलाड़ियों की देखभाल बेहतर ढंग से करती है. अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हमारी पूरी नज़र हैं. हमें उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या अगला मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.''


मुंबई इंडियंस ने हालांकि हार्दिक पांड्या को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाने का दावा भी किया है. हार्दिक पांड्या ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. फिलहाल हार्दिक पांड्या लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं और उनका चोटिल होना वर्ल्ड कप जीतने की संभावना कम कर सकता है. 


MI Vs KKR: रोहित शर्मा ने हार के बाद मानी गलती, बताया केकेआर के खिलाफ कहां हुई मुंबई से चूक