Hardik Pandya Divorce: पांड्या-नताशा के मामले में भाई क्रुणाल की एंट्री, फोटो शेयर कर क्या दिया हिंट?
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने तमाम खबरों के बीच सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. फैंस इस फोटो को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं.
![Hardik Pandya Divorce: पांड्या-नताशा के मामले में भाई क्रुणाल की एंट्री, फोटो शेयर कर क्या दिया हिंट? Hardik Pandya natasa stankovic Divorce krunal pandya shared photos with latest update Hardik Pandya Divorce: पांड्या-नताशा के मामले में भाई क्रुणाल की एंट्री, फोटो शेयर कर क्या दिया हिंट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/5d694b67ba5ad7c81689d218931965001716707574563344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों के बीच क्रुणाल पांड्या की एंट्री हुई हैं. क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसे देखकर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं. क्रुणाल की पोस्ट पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं. क्रुणाल ने हार्दिक के बेटे और अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर की है. अहम बात यह है कि हार्दिक और नताशा की तरफ से तलाक के मामले पर अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दरअसल क्रुणाल ने हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्या और अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर की है. क्रुणाल दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी प्लेस.' अहम बात यह है कि क्रुणाल की इस पोस्ट पर हार्दिक और नताशा दोनों ने कमेंट किया है. नताशा ने आंखों में हर्ट वाली इमोज कमेंट की है. वहीं हार्दिक ने सिर्फ हर्ट कमेंट किया है. पांड्या और नताशा के तलाक की खबरों के बीच क्रुणाल की पोस्ट ने खलबली मचा दी है.
क्रुणाल की इंस्टाग्राम पोस्ट को खबर लिखने तक 4 लाख और 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पोस्ट के कमेंट में कई फैंस ने तलाक को लेकर सवाल किया है. हरएक्ससनी नाम के एक यूजर ने लिखा, ''भाई नताशा हार्दिक का (तलाक) हो रहा है?'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सही कहते हैं मीडिया वाले, पहले हार्दिक के साथ फोटो थी, सब डिलीट कर दी.''
बता दें कि हाल ही में नताशा अपने एक दोस्त के साथ नजर आई हैं. उनसे तलाक को लेकर सवाल पूछा गया तो कोई जवाब नहीं आया. हार्दिक की बात करें तो उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क जाना है. लेकिन वे टीम इंडिया के साथ अभी नहीं जा पाए हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के साथ न्यूयॉर्क नहीं जा पाए हार्दिक पांड्या, कहीं नताशा ही तो नहीं बन गई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)