Hardik Pandya Net Worth: कितनी है हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति? अगर 70% प्रॉपर्टी नताशा को दी तो क्या हो जाएंगे कंगाल
Hardik Pandya Income: हार्दिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल हैं. पत्नी से तलाक की खबरों के बीच जानते हैं कि वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
Hardik Pandya Net Worth: स्टार भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. हालांकि, ये खबर अभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही सामने आ रही हैं. कपल की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. हार्दिक पांड्या अपने लुक, फैन और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हार्दिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल हैं. पत्नी से तलाक की खबरों के बीच जानते हैं कि हार्दिक कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनका कुल नेटवर्थ क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक की कुल संपत्ति करीब 91 करोड़ रुपये है. वे क्रिकेट के अलावा, विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन से भी मोटी रकम कमाते हैं. हाल ही में BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था, जिसमें हार्दिक को ग्रेड-A में जगह मिली थी. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक हार्दिक को इस साल 5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL से भी खूब होती है कमाई
इतना ही नहीं, हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब पैसे कमाते हैं. साल 2022 और 23 के लिए गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को 15-15 करोड़ रुपये दिए थे. इसके अलावा, वे कई नामी ब्रांड को प्रमोट करते हैं.
आलीशान घर और कारों के भी मालिक
हार्दिक आलीशान घर और कारों के भी मालिक हैं. हार्दिक का मुंबई के बांद्रा में 30 करोड़ का घर है. इसके अलावा, वडोदरा में भी उनका आलीशान घर है. हार्दिक के पास कई लग्जरी कारें भी हैं. उनके कार कलेक्शन में ऑडी ए6, रेंज रोवर वोग, जीप कंपास, मर्सिडीज जी वैगन, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी हुराकन EBO, पोर्श केयेन और टोयोटा इटियोस शामिल है.
ये भी पढ़ें-
अफवाह है हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर! चहल और धनश्री के डाइवोर्स की भी फैली थी रूमर