Hardik Pandya Somnath Temple: मुंबई इंडियंस बुरे दौर से गुजर रही है. उसने आईपीएल 2024 में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. मुंबई ने इस सीजन के लिए बड़ा बदलाव किया है. उसने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है. लेकिन इस बदलाव से टीम को फिलहाल किसी तरह का फायदा होता नहीं दिख रहा है. इस बीच हार्दिक को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. वे शुक्रवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.


दरअसल पांड्या को कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इसके साथ ही टीम को भी लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. कप्तान पांड्या इस मैच से पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां भगवान शिव की पूचा-अर्चना की. पांड्या और मंदिर परिसर का एक वीडियो भी सामने आया है. 


हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से हराया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रनों से शिकस्त दी. हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों को काफी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. इसके बाद मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया था. 


बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. अब इस टीम में आते ही फिर से कप्तान बन गए. रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित लंबे वक्त से टीम के कप्तान थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन भी बनवाया. लेकिन अब रोहित टीम के कप्तान नहीं है. इस वजह पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.


 






यह भी पढ़ें : RCB और विराट कोहली को कहां काम करने की है जरूरत? स्टीव स्मिथ ने दिया जीत का फॉर्मूला