चोटों से जूझ रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आंकलन के लिए किए जाने वाले यो-यो परीक्षण में सफल रहे और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल से पहले अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच कर रहा है तथा पंड्या का एनसीए में दो दिन के दौरान का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिये भी अच्छा संकेत है.
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘फिटनेस परीक्षण उन खिलाड़ियों के लिये है जिन्होंने चोट से वापसी की है. आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है. वह अहम खिलाड़ी है और उनकी फिटनेस की वर्तमान स्थिति का आकलन करना जरूरी है.’’
पृथ्वी शॉ यो-यो टेस्ट में फेल हो गए. उन्होंने अपनी फिटनेस से फैंस के साथ-साथ बाकी लोगों को भी निराश किया है. यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है जबकि पता चला है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी इसमें 15 का स्कोर ही निकाल पाये थे.
पृथ्वी अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिये एनसीए में थे. सूत्रों ने कहा, ‘‘यह केवल फिटनेस का आकलन है. इससे पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने से नहीं रोका जा सकता है.’’
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास