Hardik Pandya Price: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम अहमदाबाद ने अपने साथ जोड़ लिया है. फ्रैंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. हार्दिक इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. हार्दिक ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वह 6 साल तक मुंबई की टीम से जुड़े रहे.


7 साल पहले हार्दिक जब आईपीएल में उतरे थे तब उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी. वह अनकैप्ड खिलाड़ी थे. इसके बाद साल 2018 में हार्दिक की फीस में 110 गुना की बढ़ोतरी हुई. मुंबई ने उन्हें तब 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हार्दिक की कीमत आईपीएल में लगातार बढ़ती गई. 2015 में 10 लाख से अपने सफर की शुरुआत करने वाले हार्दिक की कीमत अब 15 करोड़ रुपये है. यानी 7 साल में उनकी वैल्यू 150 गुना बढ़ी है.


2014 में किसी ने नहीं खरीदा था


हार्दिक की आईपीएल में पहली बारी बोली 2014 में लगी थी. तब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. अगले साल हार्दिक की किस्मत खुली और मुंबई ने 10 लाख की बेस प्राइस में उन्हें अपने साथ जोड़ा. 


खिलाड़ियों की अगली नीलामी तक हार्दिक कैप्ड प्लेअर हो चुके थे. वह 2015 के सीजन में सिर्फ 9 मैच खेले और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा. साल 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने का मौका मिला. हार्दिक का प्रदर्शन बेहतर होते गया और साथ ही उनकी कीमत भी बढ़ती गई. 


आईपीएल में कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन 


हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 92 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 1476 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या के नाम आईपीएल में चार अर्धशतक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 98 छक्के और 97 चौके लगाए हैं. 


गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने इतने मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन में फिटनेस की समस्या की वजह से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. 


ये भी पढ़ें-IPL 2022: आईपीएल में ऐसा रहा है अहमदाबाद के कप्तान Hardik Pandya का करियर, अब तक बरसाए हैं इतने रन


IPL 2022: ये हो सकते हैं आईपीएल की टीमों के कप्तान, 10 में से 8 के हैं तय! कौन संभालेगा RCB की कमान?