MI vs GT: जीती हुई बाजी हारी गुजरात, हार्दिक पांड्या ने बताया कहां हुई चूक
IPL 2022: IPL में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के हाथों रोमांचक हार मिली.
Hardik Pandya on Gujarat Defeat: IPL में बीती रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों से आखिरी ओवर में जीत फिसल गई. गुजरात को मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन मुंबई के गेंदबाज डेनियल सैम्स ने इस ओवर में महज 3 रन देकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बताया कि चेज़ के दौरान पूरे मैच में वह हावी रहे लेकिन आखिरी ओवर में जीत फिसल गई.
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'किसी भी दिन हम आखिरी ओवर में 9 रन आसानी से बना देते. आज दो रन आउट के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा. मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजी ले डूबी. टी-20 क्रिकेट में आप एक के बाद एक लगातार दो मैच नहीं गंवा सकते. इस तरह के मुकाबले हम जीतते आ रहे थे लेकिन यहां हमने कुछ गलतियां की जो महंगी पड़ गई. हमने अपनी पारी के 19.2 ओवर तक शानदार क्रिकेट खेला. एक या दो शॉट मैच का नतीजा बदल सकते थे. हमें इस मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था.'
हार्दिक ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की. वह कहते हैं, 'आज के मुकाबले में हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया. मुंबई की टीम 200 के स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन हमारे बॉलर्स ने उन पर दबाव बनाया और 170 तक खींच लाए.'
गुजरात की लगातार दूसरी हार
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन (45), रोहित शर्मा (43) और टिम डेविड (44) की पारियों की बदौलत 177 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर गुजरात को जीत के रास्ते पर आगे कर दिया था. 19वें ओवर तक गुजरात की जीत पक्की नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में डेनियल सेम्स की दमदार गेंदबाजी के कारण गुजरात को यह मैच 5 रन से गंवाना पड़ा. इस सीजन में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है.
यह भी पढ़ें..
DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब