IPL 2023: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से हार्दिक पांड्या को क्यों लगता है डर? गुजरात टाइटंस के कप्तान ने किया खुलासा
Hardik Pandya On Shubman Gill: हार्दिक पांड्या ने कहा कि अब तक मैंने कई टी20 शतक देखें, लेकिन यह बेहद खास था. मैं लकी हूं कि शुभमन गिल की पारी को देख पाया.
Shubman Gill, MI vs GT: मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 फाइनल में पहुंच गई है. आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी.
'जिस तरह शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, मैं देखकर डर गया था'
वहीं, शुभमन गिल की पारी पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हार्दिक पांड्या ने कहा कि अब तक मैंने कई टी20 शतक देखें, लेकिन यह बेहद खास था. मैं लकी हूं कि शुभमन गिल की पारी को देख पाया. उन्होंने कहा कि अब तक मैंने जितने टी20 शतक देखें, उसमें यह बेस्ट है. साथ ही हार्दिक पांड्या ने मजाकिया लहजे में कहा कि जिस तरह शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, मैं देखकर डर गया था. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान ने शुभमन गिल के समर्पण, आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे की तारीफ की.
मैंने कई बार इस खिलाड़ी को नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी करने से रोका है- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुभमन गिल नेट्स में काफी पसीना बहाते हैं. मैंने कई बार इस खिलाड़ी को नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी करने से रोका है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने फॉफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल 851 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-