मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपने सफर का आगाज करेगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का फिट होना है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पिछले एक साल में बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाए.
हार्दिक पांड्या की वापसी से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार खिलाड़ी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस के दौरान शानदार शॉट लगा रहे हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पांड्या को बड़े शॉट लगाते हुए देखा जाता है.
हार्दिक पांड्या ने मैदान पर वापसी के लिए जमकर मेहनत की है. सोशल मीडिया पर पांड्या लगातार अपने ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं. बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही पांड्या लगातार चोट से जूझते रहे हैं.
मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन
पिछले साल बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर को एक रन से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया था. मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीतने वाली टीम है. मुंबई ने चारों पर रोहित शर्मा की अगुवाई में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
मुंबई इंडियंस को हालांकि इस सीजन में एक बड़ा झटका भी लगा है. टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. पिछले साल फाइनल में मलिंगा को ही मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था. मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. मलिंग के स्थान पर मुंबई इंडियंस ने जेम्स पैटिंसन को टीम में शामिल किया है.
IPL 2020: 15 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार धोनी, कुछ इस अंदाज में बांधे पैड