Hardik Pandya On Gujrat Titans Team: IPL 2022 सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स (GT) शानदार प्रदर्शन कर रही है. गुजरात टाइटन्स (GT) अब तक 9 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या पीठ में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. पांड्या पिछले साल चोट के कारण UAE में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे. उस चोट के बाद से हार्दिक पांड्या अब तक भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन पांड्या मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बाद कई क्रिकेट दिग्गज मान रहे हैं कि आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 में वो टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.


गुजरात टाइटन्स टीम में कोई भी खिलाड़ी छोटा या बड़ा नहीं- हार्दिक


इस बीच गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम में कोई भी खिलाड़ी छोटा या बड़ा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम में सभी खिलाड़ी बराबर हैं. गुजरात टाइटन्स (GT) के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि इसके अलावा लोअर ऑर्डर में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे बल्लेबाज मैच को फिनिश करे रहे हैं. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को हराकर टीम ने प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.


इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता-  हार्दिक


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के साथ मैच के बाद गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ अपना विकास नहीं करना चाहता हूं. मुझे अपनी टीम के साथियों या अपने आसपास के लोगों के साथ आगे बढ़ना पसंद है. साथ ही उन्होंने इसे टीम की सफलता का कारण करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं कप्तान हो सकता हूं, लेकिन हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है. टीम में सभी खिलाड़ियों को लगता है कि वह कप्तान की तरह ही अहम है. अपनी कप्तानी के बारे में पांड्या ने कहा कि मैं नई जिम्मेदारी का लुफ्त उठा रहा हूं. मेरे आसपास अच्छे लोगों का ग्रुप है. इस वजह से हम लगातार मैच जीत रहे हैं. साथ ही पांड्या ने कहा कि मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता हूं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ छक्कों से जुड़ा खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी


IPL 2022: मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद रोहित का बड़ा बयान, बताया क्यों प्लेइंग इलेवन में हो रहा बदलाव