Watch: हार्दिक पांड्या का पारा हुआ गर्म, चीखते-चिल्लाते अंपायर से भिड़े; वीडियो वायरल
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे थे. अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

IPL 2024: हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है. उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 10 रन से हार झेलनी पड़ी है. अब DC vs MI मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या किसी पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए MI के बल्लेबाज केवल 247 रन ही बना पाए. तो आइए जानते हैं कि हार्दिक के गुस्से के पीछा का असली कारण क्या है.
क्यों और किस पर आया हार्दिक को गुस्सा?
ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 10वें ओवर का प्रतीत हो रहा है. दरअसल 10वें ओवर में अभिषेक पोरेल 27 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके बाद एक नया बल्लेबाज क्रीज़ पर उतरा, जो तैयार होने में बहुत समय ले रहा था. इस कारण हार्दिक पांड्या को गुस्सा आ गया और वो बाउंड्री पर खड़े रहकर अंपायर पर चिल्लाने लगे थे. हार्दिक ने इस बीच घड़ी की ओर इशारा कर गुस्सा निकाला कि इतना समय क्यों लिया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने अंपायर के पास जाकर शिकायत भी की थी. बता दें कि ग्राउंड ऑफिशियल्स के साथ बहस करने के कारण विराट कोहली अपनी मैच का 50 फीसद जुर्माना भुगत चुके हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अंपायर पर चिल्लाने के लिए हार्दिक पांड्या पर भी गाज गिर सकती है.
It's not easy to captain mumbai indians 😂 hardik pandya loosing his mind completely, look at the rage pic.twitter.com/Py4vBW4Sn7
— VIVEK.RO45 (@UniquePullShot) April 27, 2024
बता दें कि इस तरह के बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक को आड़े हाथों ले रहे हैं. हार्दिक ने गेंदबाजी के दौरान 2 ओवरों में 41 रन लुटा दिए थे, जिसके कारण फैंस का कहना है कि खराब बर्ताव के लिए उन्हें तुरंत MI की कप्तानी से बर्खास्त कर देना चाहिए. याद दिला दें कि पांड्या इस मैच में 24 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए थे.
यह भी पढ़ें:
MI VS DC: मुंबई को हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा, जानिए अब क्या है समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

