Video: संजू सैमसन को कुछ यूं घूरते नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें किस तरह मिला जवाब
Hardik Pandya and Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीती रात हुए IPL मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को घूरते हुए नजर आए.
![Video: संजू सैमसन को कुछ यूं घूरते नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें किस तरह मिला जवाब Hardik Pandya Stares at Sanju Samson during RR vs GT IPL 2023 match Video: संजू सैमसन को कुछ यूं घूरते नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें किस तरह मिला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/e85fcd7dbd72b7d70b381be463bb54dc1681712503635300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GT vs RR: IPL में रविवार (16 अप्रैल) रात को खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में एक दिलचस्प दृश्य नजर आया. इस मुकाबले में जब राजस्थान की बिखरती पारी को कप्तान संजू सैमसन अकेले दम पर आगे बढ़ा रहे थे, तब गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें काफी करीब से घूरते नजर आए. यहां अच्छी बात यह रही कि इस दौरान संजू ने अपना आपा नहीं खोया और वह शांत बने रहे.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम शुरुआती तीन ओवरों में ही अपनी सलामी जोड़ी को खो चुकी थी. शुरुआती 17 गेंद पर राजस्थान की टीम ने केवल चार रन बनाते हुए दो विकेट गंवा दिए थे. यहां से जब संजू सैमसन ने राजस्थान की पारी को संभालते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया तो हार्दिक पांड्या का गुस्सैल रवैया सामने आया.
मोहम्मद शमी के ओवर के दौरान हार्दिक अचानक संजू सैमसन के पास आए और उन्हें बेहद धीमे से कुछ कहते हुए नजर आए. संजू सैमसन ने इसके बाद हार्दिक की ओर देखा और इशारों में गर्दन हिलाकर आगे बढ़ गए. यहां हार्दिक कुछ पल के लिए संजू को घूरते रहे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस हार्दिक के इस बर्ताव को गलत बता रहे हैं.
— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 16, 2023
संजू सैमसन और हेटमायर ने दिलाई जीत
राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने जीत दिलाई. सबसे पहले संजू सैमसन राजस्थान की धीमी और खराब शुरुआत को बैक टू बैक छक्के जमाकर पटरी पर लेकर आए और फिर शिमरोन हेटमायर राजस्थान को मंजिल तक लेकर गए. राजस्थान रॉयल्स ने चार गेंद बाकी रहते गुजरात के खिलाफ 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां संजू ने 32 गेंद पर 60 रन और हेटमायर ने 26 गेंद पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली. राजस्थान ने यह मैच तीन विकेट से जीता
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)