IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन...
Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. IPL के इस सीजन में गुजरात की टीम 10 में से 8 मैच जीत चुकी है.
Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक मुंबई इंडियंस के एक स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वह यह भी जानते हैं कि ऐसा किसी भी हालत में संभव नहीं होगा.
हार्दिक जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह मुंबई इंडियंस के सितारा खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. हार्दिक उनका जिक्र करते हुए कहते हैं, 'मैंने उन्हें (कीरोन पोलार्ड) कुछ दिन पहले ही मैसेज भेजा था कि उम्मीद है आप अच्छे होंगे. हम आपको मिस कर रहे हैं. मैंने मज़ाक में ही लिख दिया था कि आप अगले साल हमारी टीम में आ सकते हैं. यह मेरी इच्छा है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि यह कभी संभव नहीं होने वाला.'
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या ने कीरोन पोलार्ड के साथ कई साल तक क्रिकेट खेला है. दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड का हिस्सा थे. इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने पोलार्ड को तो रिटेन कर लिया था लेकिन हार्दिक को रिलीज कर दिया था. IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को अपने ड्राफ्ट में शामिल कर उन्हें टीम की कमान सौंप दी थी.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही IPL में धमाल मचा रखा है. इस टीम ने अब तक हुए 10 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. गुजरात के अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग मौके पर टीम के लिए विजेता खिलाड़ी साबित हुए हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी की भी खूब तारीफें हो रही हैं. वह अपने उपलब्ध खिलाड़ियों के टेलेंट का इस्तेमाल सही मौकों पर करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल गुजरात की टीम 16 अंक के साथ IPL 2022 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण