PAK vs NZ: हारिस रऊफ के रन आउट पर चला ड्रामा, पाकिस्तान ने वीडियो शेयर कर पूछा- आउट और नॉट आउट
PAK vs NZ: 47वां ओवर करने आए मैट हेनरी की पहली गेंद पर इफ्तिखार ने स्वीपर कवर पर शॉट मारा और वह दो रन लेने के लिए भागे. वह ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे.
PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Haris Rauf: नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले गए 5वें वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रन से मात दी. हालांकि इस हार के बाद भी पाकिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. आखिरी एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने शानदार 87 रन की पारी खेली. जवाब में मेजबान पाकिस्तान भी 46.1 ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई. इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे.
वीडियो हो रहे वायरल
यह पाक कप्तान बाबर आजम के करियर का 100वां वनडे मैच था, हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन ही बना सके. पाकिस्तान को 43वें ओवर में 9वां झटका लगा. ईश सोढ़ी ने मोहम्मद वसीम जूनियर को बोल्ड किया. अब हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद के रूप में पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी. लेकिन 47वें ओवर की पहली गेंद पर हारिस रऊफ रन आउट हो गए. उनके इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट ने वीडियो शेयर कर पूछा- आउट और नॉट आउट?
The final moment of the match - out or not out❓#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/GOM7deet6u
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 7, 2023
दूसरे रन का प्रयास किया
47वां ओवर करने आए मैट हेनरी की पहली गेंद पर इफ्तिखार ने स्वीपर कवर पर शॉट मारा और वह रन लेने के लिए भागे. वह ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने दूसरे रन का प्रयास किया. हारिस ने पहला रन आसानी से ले लिया लेकिन दूसरा रन लेने के लिए बल्लेबाज को ज्यादा कोशिश करनी पड़ी लेकिन फिर भी हारिस सही समय पर नॉन स्ट्राइक एंड की ओर पहुंच नहीं पाए. फील्डर मैककोन्ची ने शानदार थ्रो किया, गेंद स्टंप की ओर जा रही थी, गेंदबाज ने सही समय में गेंद को स्टंप की ओर धकेल दिया, जिससे हारिस रन आउट हो गए.
रिप्ले में बार-बार देखना पड़ा
हारिस रऊफ का आउट काफी कंफ्यूजन भरा था. फील्डर के थ्रो पर गेंदबाज ने जिस तरह से गेंद को स्टंप पर लगाया था, उससे देखने में ऐसा लग रहा था कि गेंदबाज के हाथ से पहले स्टंप पर लगा बेल्स गिरा है. ऐसे में फील्ड अंपायर को थर्ड अंपायर की ओर जाना पड़ा. थर्ड अंपायर को टीवी रिप्ले में बार-बार देखना पड़ा और काफी समय के बाद आखिर में थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. पाकिस्तानी क्रिकेट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
ये भी पढ़ें:
KKR vs PBKS: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए यहां