Harmanpreet Kaur On WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुबंई इंडियंस ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे निजी तौर पर पिछले लंबे वक्त से इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार था. मैं कप्तान के तौर जीतना चाहती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि इस शानदार प्रदर्शन को आगामी सीजन भी दोहराया जाए. इसके अलावा उन्होंने युवा भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'ये युवा खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए भी अच्छा करेंगी'


हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस सीजन कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान को भरोसा है कि ये युवा खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए भी अच्छा करेंगी. ये युवा भारतीय खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए अपना 100 फीसदी देंगी. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच पर अपनी बात रखी. हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि जब हम पहले गेंदबाजी करने उतरे तो जानते थे कि हमारे गेंदबाज किसी भी टीम को ऑलआउट करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर जरूरी है कि आपने जो प्लान बनाया है उस पर बेहतर काम करना.


'अगर आप ऐसा करेंगे तो बेस्ट नहीं दे पाएंगे...'


हरमनप्रीत कौर का मानना है कि अगर आप मैच के दौरान अपना गेंदबाजी प्लान बदलते हैं तो बेस्ट नहीं दे पाएंगे, फिर आपके लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर गेंदबाजों ने... हमारे गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विपक्षी खिलाड़ियों को आउट किया. मुंबई इंडियंस की कप्तान ने कहा कि फाइनल मैचों में आपको कूल रहना होता है. अगर आप ठंडे मिजाज से फैसले नहीं लेंगे तो हालात आपके खिलाफ जा सकते हैं. आपके पास स्किल्स का होना जरूरी है, लेकिन प्लान पर बेहतर काम करना सबसे जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


PAK Vs AFG 3rd T20I Live Streaming: भारत में कैसे देखें पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मजेदार मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल