Harpreet Brar: सीजन के आखिरी लीग मैच में हरप्रीत बरार की घातक गेंदबाजी, जानें पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी का पूरा सफर
पंजाब किंग्स (PBKS) ने मेगा ऑक्शन में हरप्रीत बरार को 3.80 करोड़ में अपने नाम किया था. बरार अब तक 14 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.
IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इस सीजन का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जबकि रोमरियो शेफर्ड ने 26 रनों का योगदान दिया. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी की. बरार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन एलिस ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके.
मेगा ऑक्शन में 3.80 करोड़ में बिके थे बरार
पंजाब किंग्स (PBKS) ने मेगा ऑक्शन में हरप्रीत बरार को 3.80 करोड़ में अपने नाम किया था. बरार इस सीजन अब तक 5 मैच खेल चुके हैं. इन 4 मैचों में बरार अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. बरार की इकॉनमी इस सीजन 10.00 की रही है. जबकि ऐवरेज 120.00 की रही है. वहीं, पिछले सीजन की बात करें तो बरार ने 2021 सीजन के 7 मैचों में 5 विकेट लिए थे. उस सीजन 19 रन देकर 3 विकेट बरार की बेस्ट बॉलिंग फिगर रही. बरार अब तक 14 आईपीएल मैचों में 7.91 की इकॉनमी से 6 विकेट ले चुके हैं.
प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही पंजाब किंग्स
गौरलतब है कि इस सीजन मंयक अग्रवाल की कप्तनी में पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंची है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के में नहीं पहुंच पाई. वहीं, पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें यानि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-
India For England Series: मयंक अग्रवाल को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, जानें उनका हालिया प्रदर्शन