Youngest Players to hit IPL Century: IPL में शुक्रवार (14 अप्रैल) को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में शतक जमाकर इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल कर लिया. इस मैच में शतक जड़कर वह IPL में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में उनसे आगे IPL के तीन दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं.
IPL में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले विदेशी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं. क्विंटन ने महज 23 साल 122 दिन की उम्र में IPL शतक जमाया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह शतकीय पारी खेली थी. यहां दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 23 साल 153 दिन की उम्र में शतक जमाया था.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरा पायदान प्रोटियाज बल्लेबाज डेविड मिलर का है. मिलर ने 23 साल 330 दिन की उम्र में IPL में शतकीय पारी खेली थी. तब मिलर पंजाब किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा थे. अब इस खास सूची में हैरी ब्रूक भी शामिल हो गए हैं. वह चौथे नंबर पर हैं. ब्रूक ने 24 साल 51 दिन की उम्र में IPL शतक जड़ा है.
मनीष पांडे हैं सबसे युवा IPL शतकवीर
ओवरऑल हैरी ब्रूक इस मामले में 9वें क्रम पर हैं. यानी तीन विदेशी बल्लेबाजों के अलावा पांच भारतीय बल्लेबाजों ने भी उनसे कम उम्र में IPL में शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में मनीष पांडे, ऋषभ पंत, देवदत्त पडिकल और संजू सैमसन शामिल हैं.
हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर जड़ा शतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गांर्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने महज 55 गेंद पर 100 रन जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत SRH ने IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. SRH ने 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए. जवाब में KKR 205 रन बना सकी. इस तरह सनराइजर्स ने यह मुकाबला 23 रन से जीता. हैरी ब्रूक 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.
यह भी पढ़ें...