Harry Brook Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 से ठीक पहला झटका लगा है. हैरी ब्रूक ने इस सीजन में खेलने से इंकार कर दिया है. ब्रूक ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स ब्रूक की जगह नए खिलाड़ी की तलाश कर रही है. दिल्ली ने ब्रूक को ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए में खरीदा है.
दरअसल इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया था. लेकिन ब्रूक ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में न खेलने का फैसला किया है. ब्रूक का आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 190 रन बनाए हैं. ब्रूक आईपीएल में एक शतक भी जड़ चुके हैं. वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.
ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने दोगुनी रकम देकर ऑक्शन में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थे. लेकिन दिल्ली ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. दिल्ली अब ब्रूक की जगह नए खिलाड़ी की तलाश में है. ब्रूक का ओवर ऑल टी20 परफॉर्मेंस शानदार रहा है. उन्होंने 127 मैचों में 3032 विकेट लिए हैं. ब्रूक टूर्नामेंट में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 105 रन रहा है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को चंडीगढ़ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मुकाबला 28 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा. दिल्ली का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच 31 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टीम का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह मैच भी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम - ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश धुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: कौन लेगा एमएस धोनी की जगह? CSK में कौन आगे बढ़ाएगा 'थाला' की विरासत'