LSG vs RCB: IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया. रोमांच से भरपूर इस मैच की दूसरी पारी के 17वें ओवर तक LSG की जीत लगभग तय नजर आने लगी थी लेकिन RCB के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में मैच की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल कर रख दी.
हर्षल पटेल (Harshal Patel) के दो ओवर और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का एक ओवर लखनऊ की टीम पर भारी पड़ गया और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. मैच के इन आखिरी तीन ओवर का रोमांच कैसा रहा, यहां पढ़िये..
लखनऊ को 18 गेंद पर चाहिये थे 41 रन
208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 41 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 7 विकेट थे. क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (77) जमे हुए थे. ऐसे में लखनऊ की जीत करीब दिखाई दे रही थी. यहां RCB के हर्षल पटेल 18वां ओवर करने आए. हर्षल ने शुरुआती दो गेंदें वाइड फेंकी, जिनमें से एक पर चार रन भी मिल गए. इस तरह बिना किसी गेंद के ही लखनऊ को 6 रन मिल चुके थे. अब LSG को 18 गेंद पर 35 रन की जरूरत थी. यहां से हर्षल ने वापसी की और शुरुआती दो गेंदें डॉट निकालकर तीसरी गेंद पर स्टोयनिस को कैच आउट करा दिया. हर्षल यहीं नहीं रूके अगली तीन गेंदों पर भी उन्होंने केवल 2 सिंगल रन दिए. इस तरह इस ओवर में केवल 8 रन आए और एक विकेट भी गिर गया.
19वां ओवर: 9 रन 2 विकेट
अब LSG को जीत के लिए 12 गेंद पर 33 रन बनाने थे. जोस हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद वाइड रही. इसके बाद उन्होंने एक रन दिया. यहां हेजलवुड ने दो और गेंदें वाइड डालीं लेकिन इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने दो बड़े विकेट झटककर RCB को जीत की राह दिखा दी. उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को कैच आउट कराया और फिर पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें चमीरा ने चौका जरूर जड़ा लेकिन ओवरआल इस ओवर में उन्होंने महज 9 रन देकर 2 विकेट लेते हुए RCB की जीत लगभग तय कर दी.
आखिरी ओवर में LSG को बनाने थे 24 रन
मैच का आखिरी ओवर हर्षल पटेल कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पर लुईस सिर्फ एक रन निकाल सके. इसके बाद हर्षल ने वाइड फेंकी और फिर अगली गेंद खाली निकाल दी. अब चार गेंद पर 22 रन की जरूरत थी. यहां चमीरा ने अगली गेंद पर छक्का जड़ कर RCB की जीत की उम्मीद बरकरार रखी लेकिन चौथी गेंद पर हर्षल ने फिर सिर्फ एक रन ही दिया और इस तरह यहां लखनऊ की हार पक्की हो गई. आखिरी दो गेंदों पर लखनऊ के बल्लेबाज एक ही रन बना पाए और RCB यह मैच 14 रन से जीत गई.
यह भी पढ़ें..