रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया है. वे पिछले चार मैचों में खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. हर्षल के जाने से आरसीबी को बड़ा नुकसान हो सकता है. आरसीबी ने हाल ही में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया है. इस मुकाबले के बाद हर्षल को अपनी बहन के निधन की खबर मिली. इस वजह से उन्होंने आईपीएल का बायो-बबल छोड़ दिया और घर चले गए. आरसीबी का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. इस मुकाबले में टीम हर्षल की जगह किसी और गेंदबाज को शामिल करेगी.


हर्षल ने पिछले सत्रों से आरसीबी के लिए अच्छी बॉलिंग की है. वे फॉर्म में चल रहे थे. लिहाजा उनके जाने से आरसीबी को बड़ा नुकसान होगा. हर्षल शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में शामिल थे. इस मैच के बाद उन्हें अपनी बहन के निधन की खबर मिली. इस खबर से हर्षल के साथ-साथ उनके परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हर्षल ने बहन के निधन की वजह से ही बायो-बबल छोड़ा है.


अगर हर्षल के पिछले चार मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने पुणे में खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 18 रन देकर एक विकेट लिया था. इसी तरह उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की. हर्षल ने केकेआर के खिलाफ 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किया था.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: प्रैक्टिस सेशन में बोल्ड होने पर नाराज हुए विराट, बैट पर ऐसे निकाला गुस्सा


IPL 2022: लगातार हार की वजह से चेन्नई और मुंबई को लोग कर रहे ट्रोल, वायरल हुए मीम्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी