IPL 2024: चौका लगाकर भारत को जिताया था वर्ल्ड कप, अब मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेगा तूफानी बैट्समैन
Harvik Desai Profile: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के दौरान बड़ा झटका लगा है. एक विकेटकीपर खिलाड़ी को जानिए किससे रिप्लेस किया गया है.
![IPL 2024: चौका लगाकर भारत को जिताया था वर्ल्ड कप, अब मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेगा तूफानी बैट्समैन harvik desai replaced injured vishnu vinod in mumbai indians squad amid ipl 2024 set to debut IPL 2024: चौका लगाकर भारत को जिताया था वर्ल्ड कप, अब मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेगा तूफानी बैट्समैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/3056e8b3c28bdcfe1c6b8b43387a46e71712838328461975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस को झटका लगा है. वीरवार को MI फ्रैंचाइज़ी ने बताया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद बाएं हाथ में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी हार्विक देसाई को अपने साथ जोड़ने का निर्णय लिया है. विष्णु विनोद ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ कैमियो पारी खेलकर काफी पहचान बनाई थी. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली थी. लेकिन अब उनकी जगह ले रहे देसाई के लिए आईपीएल में पहला सीजन होगा.
हार्विक का छोटा लेकिन शानदार करियर
हार्विक देसाई वही क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. उस फाइनल मुकाबले में देसाई ने 61 गेंद में 47 रन की अहम पारी खेली थी. हार्विक ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट डेब्यू 2018-2019 सीजन में किया था और टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैचों में 30 से अधिक की औसत से 691 रन बनाए हैं. इन मैचों में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए थे. हार्विक के करियर से जुड़ा एक लाजवाब तथ्य यह भी है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेल चुके हैं.
आईपीएल 2024 अभी तक युवा क्रिकेटर के नाम
आईपीएल 2024 में अभी तक भारत के कई नए सितारे उभर कर सामने आए हैं. एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा धुआंधार और मैच फिनिशिंग पारी खेल रहे हैं. वहीं KKR के लिए डेब्यू में अंगकृश रघुवंशी ने पचासा जड़ कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्विक देसाई को मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
MI VS RCB: मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए विष्णु विनोद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)