Hardik Pandya Injury: हार्दिक पांड्या का चोट से पुराना नाता रहा है. आईपीएल 2024 से पहले भी हार्दिक चोटिल थे. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके चलते वह कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. अब आईपीएल में मुंबई की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा गया कि वह चोटिल हैं, लेकिन मान नहीं रहे.


न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल का मानना है कि हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. हार्दिक ने सीज़न के शुरुआती दो मैचों में बॉलिंग की. लेकिन अगले दोनों मैचों में उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांचवें मैच में हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर डाला. हार्दिक का बॉलिंग से दूरी बनाना साइमन डूल के मन में इस बात का शक पैदा कर रहा है कि मुंबई के कप्तान चोटिल हैं.


साइमन डूल ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “आप पहले मैच में पहला ओवर डालकर एक मिसाल देते हैं और फिर अचानक से आपकी ज़रूरत नहीं है. वह चोटिल है. मैं बता रहा हूं कि उनके साथ कुछ तो गलत है. वह मान नहीं रहा है. लेकिन उसके साथ कुछ तो गलत है. यह मेरी गट फीलिंग है.”


हार्दिक से दिल्ली के खिलाफ बॉलिंग न करने को लेकर सवाल किया गया था. हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा था कि वह ’ सही वक़्त पर’ गेंदबाज़ी करेंगे. 


हार्दिक की इंजरी फिर टीम इंडिया के लिए बन सकती है मुश्किल 


बता दें कि हार्दिक पांड्या की इंजरी मुंबई के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकती है. आईपीएल के बाद जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. अगर हार्दिक वाकई चोटिल हैं, तो फिर यह चिंता की बात है. हालांकि उनकी संभावित चोट पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. 


गौरतलब है कि हार्दिक इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हुए थे. टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद हार्दिक को चोट लगी थी. इस चोट से वापसी करने में हार्दिक कुछ महीनों का वक़्त लगा था. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: गरीबी में आटा गीला...लगातार हार के बीच RCB को लगा तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल